Special Psychological Course
प्रिय विद्यार्थियों, आपको यह जानकर हर्ष होगा कि टर्निंग पॉइंट डिफेंस एकेडमी, जयपुर अब ला रहा है एक ऐसा कोर्स जिसकी आवश्यकता हर किसी छात्र को है चाहे वो अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र में क्यों ना होना चाहता हो। सफलता के लिए मेहनत और अनुशासन के साथ सबसे ज्यादा जरूरी है वह है आपकी सोच, आपका माइंडसेट, आपकी साइकोलॉजी जो की आपकी हर गतिविधि को कंट्रोल करती है यही आपको मेहनत करने, पढ़ने और अनुशासित रहने के लिए प्रेरित करती हैं। अगर हमने अपने सोचने, समझने का तरीका अथवा नजरिया सही कर दिया तो जीवन में हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। आज के आधुनिकरण में भटकाव के अनगनित साधन हैं जो हर व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं और उसे पता तक नहीं चलता की उसके साथ क्या हो रहा हैं, यही कारण है कि बार बार प्रयत्न करने के बावजूद भी अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाते और उसका कारण भी नहीं जानते। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए तथा स्टूडेंट साइकोलॉजी के क्षेत्र में 11 वर्षों से ज्यादा के प्रयोगों के बाद का समाधान हमने विकसित किया है जो इस विशेष मनोवैज्ञानिक कोर्स में कवर किया जाएगा जो आपकी जिंदगी बदल देगा। हमने तैयार किया है एक विशेष कोर्स, जो आपका जीवन बदल देगा, जो आपका सम्पूर्ण मानसिक विकास करेगा और हर प्रकार की मानसिक दुर्बलताओं को आपसे दूर करेगा। यह कोर्स किसके लिए उपयोगी है? • वो छात्र जो काफी समय से तैयारी कर रहे हैं फिर भी चयन नहीं हो रहा है। • वो छात्र जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता या समझ नहीं आता और याद करने में समस्या होती हैं। • करियर विकल्प चुनने में असमर्थता या फिर चुनने के बाद असमजस की स्थिति। • दूसरों से कंपेयर करना या उनके करियर विकल्प की तरफ आकर्षित होना। • सामाजिक, पारिवारिक या सगे संबंधियों से दबाव महसूस करना। • बेरोजगारी या भविष्य का डर सताना • अपने चयन को लेकर अविश्वास की स्थिति और आत्मविश्वास की कमी • जीवन के प्रति नकारात्मक नजरिया • अपनी समस्याओं या जरूरतों को बता पाने में असमर्थता (हिचकिचाहट) • एकाग्रता में कमी या बार बार भटकाव की स्थिति पैदा होना • किसी 1 ही बात को लेकर चिंतित रहना या किसी बात/चीज को भुलाने में समस्या। • आधुनिक भटकाव के स्रोत (ऑनलाइन गेम्स, सोशल मीडिया इत्यादि) की लत लग जाना। • दूसरों (मित्र, संबंधी, सहपाठी, रूममेट) के साथ एडजस्टमेंट में समस्या। • अपने कार्य या पढ़ाई को एंजॉय नही करना और उसका दबाव ज्यादा महसूस होना। • पर्सनेलिटी डिसऑर्डर, स्किल्स में कमी। इस कोर्स में क्या - क्या होगा? इस कोर्स के अंतर्गत पहले एक कार्यशाला का आयोजन 7 - 10 दिनों तक प्रतिदिन 1-2 घंटे के लिए किया जाएगा जिसमें सफलता और असफलता के पीछे के बेसिक कॉन्सेप्ट प्रायोगिक उदाहरणों के साथ समझाए जायेंगे। कार्यशाला इंटरएक्टिव होगी, इसमें प्रतिभागियों का विभिन्न प्रकार से असेसमेंट किया जाएगा और उससे उनकी समस्याओं का पता लगाया जाएगा और फिर इसी कार्यशाला में उनका समाधान भी किया जाएगा। कार्यशाला के बाद अगले 1 महीने तक हर सप्ताह में 1 सेशन लिया जाएगा जिसमें सबकी प्रोग्रेस का मूल्यांकन के साथ और नए कॉन्सेप्ट्स/मेथड्स को डिस्कस किया जाएगा। इस कोर्स के बाद आप अपनी समस्या के समाधान हेतु कभी भी पर्सनल काउंसलिंग/डिस्कशन के लिए आ सकते हैं, इसके लिए कोई अवधि नहीं रहेगी पर अपॉइंटमेंट अनिवार्य होगा। इस कोर्स के फायदे: आपकी निर्णायक क्षमता में जबरदस्त बदलाव आएगा। आपकी पर्सनेलिटी का विकास होगा। आपकी प्रेजेंटेशन और कम्युनिकेशन स्किल्स में सुधार होगा। आपके मन और मस्तिष्क से दबाव सदा - सदा के लिए हट जायेगा। आपकी रोजमर्रा की जिंदगी सरल हो जाएगी। आपकी हर क्षेत्र में परफॉर्मेंस अच्छी हो जाएगी। आपकी सोचने और समझने की क्षमता में वृद्धि के साथ - साथ सकारात्मक बदलाव आएगा।